Top 20 Best Happy Bhai Dooj Captions For Instagram in Hindi 2020
हैप्पी भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाये हमारे भारत में हर त्यौहार के तरह भाई दूज का त्यौहार भी हिन्दू त्यौहार है यह त्यौहार भी भाई -बहन का त्यौहार है इस त्यौहार में बहन अपने भाई की पूजा करती है और भाई की लम्बे उम्र की और अच्छे भाग्य की प्रार्थना करती है यह त्यौहार दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है|
आप भाई दूज के इन Top 20 Best Happy Bhai Dooj Captions For Instagram in Hindi 2020 से आप अपने परिवार , बहन , भाई और दोस्तों को WhatsApp, Facebook, तथा Instagram share करके बधाई दे सकते हैं |
Top 20 Best Happy Bhai Dooj Captions For Instagram in Hindi 2020
- भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ…!!
- भाई-बहन का रिश्ता बडा ही प्यारा होता है, इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है, मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहें और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिष ना करें||
- कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे, खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो, पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए, तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो ! भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
- रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर||
- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ; जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ; भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ; अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
- बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार ||
- आये ये दिन जिसका था इंतज़ार , कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी आज मुझे खुशिया हज़ार.||
- खुशियों की शहनाई आँगन में बजे, मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे, न हो कोई दुःख उसके जीवन में, बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!
- प्रेम से सजा हैं ये दिन कैसे कटे भाई तेरे बिन अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं| Happy Bhai Dooj 2020.
- भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
- खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है। भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!
- दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों, तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो, अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो.|
- तिलक लगाकर बहन मिठाई खिलाती, भाई देता पैसे और बहन खूब मुस्कुराती, भाई बहन का या रिश्ता कभी न हो लूज, मेरे प्यारे भाई को मुबारक हो भैया दूज।
- जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसका साथ होता है, लड़ना, झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो ये रिश्ता इतना खास होता है।
- आज का दिन बहुत खास है, बहन के लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर ओ बहन, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है। Happy Bhai Dooj 2020
- आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी..!
- भाई दूज का है त्योहार बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
- याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना |
- धनवंतरी आरोग्य दे दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे दीपावली सम्पति और वैभव देराम राम संपर्क व कीर्ति दे भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे |
- याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना यही होता है भाई बहिन का प्यार इसी प्यार का प्रतिक है भाई दूज का त्यौहार |
Conclusion
में आशा करता हूँ की जो आप भाई दूज में अपने भाई या बहन को बधाई देने के लिए ढूढ़ रहे हैं वह आप को मिल गया है,तो आप अपने दोस्तों , भाई -बहन और परिवार को Top 20 Best Happy Bhai Dooj Captions For Instagram in Hindi 2020 से share कर सकते हैं|
1 thought on “Top 20 Best Happy Bhai Dooj Captions For Instagram in Hindi 2020”