Top 15 Best Happy Diwali Wishes for WhatsApp in Hindi 2020
In this article, you will get Top 15 Best Happy Diwali Wishes for WhatsApp in Hindi 2020. So if you want to know about them you should read this article. You can share them with your WhatsApp to your friends, family, and relatives.
Many people search for the best Happy Diwali Wishes for WhatsApp but they don’t get the right quotes to share with their friends, family, and relatives. But here you will get the best quotes in Hindi.
Let’s know about them.
Top 15 Best Happy Diwali Wishes for WhatsApp in Hindi 2020
- सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर. ! शुभ दीवाली !
- ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं, मन के तम को दूर भगाएं। दीप जलाएं सबके घर पर, जो नम आँखें उनके घर पर। हर मन में जब दीप जलेगा, तभी दिवाली पर्व मनेगा।
- दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई . Happy Diwali 2020
- जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
- दीपों का उजाला, पटाकों का रंग, धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग, मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार. Wish you a very happy diwali 2020
- है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार.. शुभ दीवाली।
- रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये, हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो, आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये. दिवाली की शुभकामनाएं
- दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी, चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी, मिलेंगे जब यारो से सब यार, तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
- दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुराते रहें !! दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं !!
- दिवाली की Light, करे सब को Delight, पकड़ो मस्ती की Flight, धूम मचाओ All Night!
- खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें, लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ, दीवाली की शुभकामनायें।
- आई आई दिवाली आई, साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई. शुभ दीवाली।
- हर दम खुशियाँ रहे साथ, कभी दामन ना हो खाली, बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से, आपको Happy Diwali.
- कुमकुम भरे क़दमों से, आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार, सुख-संपत्ति मिले आपको अपार, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार
- हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का, ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का, प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया, प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया, प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया, खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
Conclusion
Finally, I hope you got Top 15 Best Happy Diwali Wishes for WhatsApp in Hindi 2020. Now you can share them with your friends, family, and relatives with Whatsapp, Facebook, and Instagram. Thank you for reading this article till the end.
You should also visit Best Happy Diwali Wishes in Hindi 2020
4 thoughts on “Top 15 Best Happy Diwali Wishes for WhatsApp in Hindi 2020”