Top 20 Best Happy Eid Al Fitr Status for Whatsapp in Hindi 2020
ईद मुबारक की हार्दिक शुभकामनायें ,ईद का त्यौहार एक मुस्लिम लोगों के द्वारा मनाया जाता है ईद के दिन एक दूसरे के साथ गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं यह त्यौहार रमजान के पाक महीने का समापन ईद के त्यौहार के साथ होता है ये त्यौहार लोगों के बीच प्रेम भाव और भाईचारे को जोड़ता है यह ईद का त्यौहार मुस्लिम लोगों का खास खास त्यौहार है|
इस ईद में आप अपने दोस्तों ,परिवार और रिश्तेदारों को हमारे top 20 Best Happy Eid Al Fitr Status For WhatsApp in Hindi 2020 में से share करके मुबारकबाद दे सकते हैं | happy eid Al fitr.
Top 20 Best Happy Eid Al Fitr Status For WhatsApp in Hindi 2020
- मुबारक नाम है तेरा, मुबारक ईद हो तुझको, जिसे तू देखना चाहे, उसी की दीद हो तुझको सभी को ईद मुबारक हो |
- ईद का त्यौहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है,देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है||
- हो हर दिन तेरा ईद मुबारक जैसा, तू हो दुखी कोई दिन न आए ऐसा, जो भी हो तेरी उम्मीद हो जाए वो पूरी, कोई भी आरजू न रह जाए तेरी अधूरी |
- ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन|
- अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे, जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं, भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप, खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं |
- ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो ,आप का हर दिन ईद के दिन से काम ना हो , ऐसा ईद का दिन आपको हमेसा नसीब हो |
- ईद लेके आता है ढेर सारी खुशियां, ईद मिटा देता है इंसान में दूरियां,ईद ही खुदा का एक नियम तबर्रुक,इसलिए कहते हैं सब ईद मुबारक |
- समुन्दर को उसका किनारा मुबारक ,चाँद को सितारा मुबारक ,फूलों की उसकी खुसबू मुबारक ,दिल को उसका दिलदार मुबारक ,और आपको ईद का त्यौहार मुबारक |
- पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है ,भूल जाता है कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता है |
- सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल, दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल, चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो ईद|
- अल्लाह आपको ईद के, मुक्कदस मोके पर तमाम, खुशियाँ अता फरमाएँ और आपकी इबादत कबूल करें|
- दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता, मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता, अगर आपका घर इतना दूर न होता।
- ऐ चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना, खुशी का दिन और हँसी की शाम देना, जब वो देखे तुझे बाहर आकर, उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।
- गैरों में हैं जो शाद, उन्हें ईद मुबारक, जिनको नहीं हम याद, उन्हें ईद मुबारक, मासूम से अरमानों की मासुम सी दुनिया, जो कर गए बर्बाद,उन्हें ईद मुबारक।
- अल्लाह से करते हैं तहे दिल से इबादत, दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत, कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना, ईद उल फितर में तो घर जरूर आना।
- रात का नया चांद मुबारक, चांद की चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक,और आपको ईद मुबारक |
- -आज के दिन क्या घटा छाई है, चारों ओर खुशियों की फिजा छाई है, कह रहा है हर कोई ये बात,हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात |
- सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश, पहन लो आज सबसे अच्छी ड्रेस , दोस्तों के साथ अब चलो घूमने, ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने |
- कोई इतना चाहे तो बताना, कोई तुम्हारे इतना नाज उठाए तो बताना, ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, कोई हमारी तरह कहे तो बताना |
- ईद के दिन आओ करें यही वादा, खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा, खुदा की हो हम पर मेहरबानी, कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी |
Conclusion
Finally, I hope you got Top 20 Best Happy Eid Al Fitr Status For WhatsApp in Hindi 2020. Now you can share them to wish a very happy Eid to your friends, family, and relatives on Facebook and Instagram also. Thank you for reading this article till the end.
At the end once again Happy Eid Ul Fitr to your family.