Top 15 Best Happy Father’s Day Wishes for WhatsApp in Hindi 2020
“हैप्पी फादर्स डे ” की बहुत सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें ,फादर्स डे एक ऐसा दिन हे जो पूरी दुनिया में मनाये जाता है यह जून के तीसरे सप्ताह में मनाया जाता है,हमारे सभी के जीवन में पिता का बहुत ही ज्यादा महत्व है एक पिता अपने बच्चो के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं फादर्स डे का दिन एक पिता और बच्चों के बीच प्यार को दर्शाता है, एक पिता ही ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को अच्छाई बुराई का एहसास करते हैं |और इस दिन बच्चे भी अपने पिता को सम्मानित करते हैं |
फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता जी को बधाई देने के लिए Top 15 Best Happy Father’s Day Wishes For Whatsapp In Hindi 2020 से सुंदर- सुन्दर सायरी Share कर सकते हैं |
Top 15 Best Happy Father’s Day Wishes For WhatsApp in Hindi 2020
- नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता है।
- मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है , पापा किसी खुदा से कम नही, क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
- मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है |
- तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं, क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं, यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से, पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं |
- नींद अपनी भुला के सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हसाया हमको, लिए गॉड में झुलाया हमको, जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको |
- हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा, जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा, गुडिया हु मे पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा |
- मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है |
- मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब, कुछ सेहन कर जाते है मेरे पापा, हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा, शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं, अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है, बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता |
- सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं, मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं |
- एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए, जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है, पिता सदा हमारा ध्यान रखते है, और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
- मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है |
- मुझे मोहब्बत है, अपने हाथ की सभी अंगुलियों से, ना जाने किस उंगली को पकड़ के पिता ने चलना सिखाया होगा |
- गाना भले ही ना आता हो, पर मेरे लिए वह गाते हैं, कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते हैं, कभी कभी मैं जिद करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं, पापा ही हैं मेरे सबसे पहले दोस्त सबसे पहले साथी |
- आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन, जब उगली मेरी पकडं के आपने चलना सिखाया, और इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया, कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया |
- तोतली जुबान से निकला पहला शब्द, उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है, बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी, उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।
Conclusion
“में आशा करता हूँ किजो आप ढूंढ रहे हैं बो आपको मिल गया है, आप अपने पापा को बधाई देने के लिए प्यारी -प्यारी सायरी को भेजने के लिए Top 15 Best Happy Father’s Day Wishes For Whatsapp In Hindi 2020 में से आप अपने पापा को बधाइयाँ दे सकते हैं | “ Happy Father’s Day “ You can share them on Instagram and Facebook also.