Top 15 Best Happy Shree Krishna Janmashtami Wishes For Whatsapp in Hindi 2020
मेरी तरफ से सभी भारतीयों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये, कृष्ण अष्टमी कान्हा के जन्म दिन के अवसर पर मनाया जाता है यह त्यौहार पुरे भारत में मनाया जाने वाला त्यौहार है,और यह हिन्दुओं के द्वारा बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है और इस दिन कृष्ण भक्त उपवास रखते हैं कृष्ण भगवान की पूजा करते हैं और साथ में भजन कीर्तन भी करते हैं| अष्टमी के दिन कृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए इस पर्व को जन्माष्टमी कहा जाता है|
आप जन्माष्टमी पर्व को मानाने के लिए और साथ में अपने परिवार , दोस्तों और अपने भाई बहन को बधाई देने के लिए Top 15 Best Happy Shree Krishna Janmashtami Wishes For Whatsapp in Hindi 2020 में से भेज सकते हैं|
Top 15 Best Happy Shree Krishna Janmashtami Wishes For WhatsApp in Hindi 2020
- माखनचोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं, सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं.
- चंदन की खुशबू को रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार |
- गाय का माखन , यशोदा का दुलार , ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार | सावन की बारिश और भादों की बहार , नन्द के लाल को हमारा बार -बार नमस्कार |
- श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये , आप खुशियों के दिप जलाये , परेशानी आपसे आँखे चुराए ,कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें|
- माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
- माखन का कटोरा , मिश्री की थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार| Happy Janmashtami Wishes 2020.
- कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं, जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं |
- गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया |
- राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा |
- दूध दही चुराकर खाए, मटकियां वो तोड़ गिराए, रूठ कर राधा से जाए, हर पल उसका जी दुखाए, छोटा सा श्याम कमाल करे, सबका बेड़ा पार करे|
- पलकें झुके और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नजर कहां से लाऊं कि, तुझे याद करूं और तेरा दर्शन हो जाए, कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं |
- बाल रूप है सब को भाता, माखन चोर वो है कहलाता, आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे है सब खुशी में, देखे मुरली वाला आला है जन्माष्टमी की आपको बहुत बहुत बधाई |
- मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है |
- तीज गयी, सावन गया, गया वो राखी का त्योहार, कन्हैया तेरे स्वागत में, खड़ा है अब सारा संसार |
- मेरा आपकी कृपा से , सब काम हो रहा है, करते हो तुम कान्हा, मेरा नाम हो रहा है, पतवार के बिना है , मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है|
Conclusion
Finally, I hope you got Top 15 Best Happy Shree Krishna Janmashtami Wishes For WhatsApp in Hindi 2020. Now you can share them with your friends, family, and relatives on Whatsapp, Facebook, and Instagram. Thank you for reading this article till the end.